27 Jan 2025
Credit: AI Image
प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है. 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ में देश और दुनिया से तमाम लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.
Credit: AI Image
बता दें कि महाकुंभ 144 साल बाद आता है. वहीं कुंभ हर 12 साल पर लगता है, जबकि 6 साल बाद अर्ध कुंभ आता है.
Credit: AI Image
इस हिसाब से पिछला महाकुंभ 1881 में हुआ था. हम 1881 में हुए महाकुंभ के बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं. उसमें क्या हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Credit: AI Image
ऐसे में हम AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने AI की मदद से पूर्व में हुए महाकुंभ की कुछ फोटो और वीडियोज को तैयार किया है.
Credit: AI Image
OpenAI के Sora की मदद से ऐसे वीडियोज को बनाया जा सकता है. हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं, जरूरी नहीं है कि 144 साल पहले ऐसा ही हुआ हो.
Credit: AI Image
उस वक्त आज की तरह हाई टेक टेक्नोलॉजी नहीं थी. महाकुंभ में क्या हुआ इसकी वीडियो AI ने शानदार तरीके से बनाया है.
Credit: AI Image
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें 50 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
Credit: AI Image
AI की मदद से आप भी वीडियोज को तैयार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वीडियो वैसा ही बनेगा जैसा आपने उसे कमांड दिया होगा.
Credit: AI Image
इन वीडियोज में दिखाया गया है कि महाकुंभ में त्रिवेणी के किनारे पर बैठे साधु और श्रद्धालु भजन कर रहे हैं.
Credit: AI Image