25 Feb 2025
Credit: Getty
साइबर ठगी के कई केस के बारे में आपने सुना और पढ़ा होगा. जहां साइबर ठग बड़ी ही चालाकी से विक्टिम को फंसा लेते हैं. इसके बाद उसके लाखों रुपये लूट लेते हैं.
Credit: Getty
यहां आज आपको एक एक जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको साइबर ठगों से बचाने में मदद करता है.
Credit: Unsplash
साइबर ठग कई बार भोले-भाले लोगों को कॉल करते हैं, उसके बाद उन्हें बताते हैं कि उनके नाम पर एक SIM कार्ड जारी है. उस सिम कार्ड का इस्तेमाल गैर कानूनी में हुआ है.
Credit: Unsplash
साइबर ठगों के सिम कार्ड वाले फर्जी दावे को आप खुद चेक कर सकते हैं. घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम हैं.
Credit: Unsplash
आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप सरकारी वेबसाइट संचार साथी का इस्तेमाल करके खुद जान सकते हैं कि आपके नाम से कितने एक्टिव सिम हैं.
Credit: Unsplash
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर जाएं.
Credit: Getty
इसके बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें, यहां आपको Know Your Mobile connection का नाम मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर दें.
Credit: Unsplash
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें, फिर कैप्चा डालें और OTP की डिटेल्स भरें. उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने जारी किए हैं.
Credit: Unsplash
यहां यूजर्स अनजान सिम कार्ड की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. रिपोर्ट करने का ऑप्शन इसमें से पहले से मौजूद है.
Credit: Getty
यहां यूजर्स अपने पुराने एक्टिव या फिर अनजान नंबर को रिपोर्ट करके बंद भी करा सकते हैं.
Credit: Unsplash