GettyImages 155286601ITG 1735034019019

आपके नाम पर कितने एक्टिव सिम हैं? मुफ्त में चलेगा पता 

AT SVG latest 1

25 Dec 2024

Credit: GettyImages 

GettyImages 157191960ITG 1735034021580

SIM Card मोबाइल डिवाइस के लिए एक जरूरी प्रोडक्ट है. कई लोग फर्जीवाड़ा करके दूसरों के नाम से भी सिम कार्ड इशू करा लेते हैं. 

जरूरी है SIM Card 

Credit: Getty

andrey metelev 6LwmMV15Ug4 unsplashITG 1735034161264

आपके नाम से कोई जालसाज अगर सिम इशू कराता है और उसका इस्तेमाल गैर कानूनी काम में करता है, तो यह आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. 

जालसाजी का खतरा

Credit: unsplash

brett jordan NS lboO5wak unsplashITG 1735034164907

आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने एक्टिव सिम हैं.  

ऐसे करें चेक

Credit: unsplash

manik roy pDAwDV 4bh8 unsplashITG 1735034168539

आपके नाम से कितने एक्टिव सिम हैं, ये आप मुफ्त में चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की टेलिकॉम वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

मुफ्त है ये सर्विस 

Credit: unsplash

GettyImages 155286601ITG 1735034019019

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर विजिट करें. 

इस वेबसाइट पर जाएं 

Credit: Getty

GettyImages 157191960ITG 1735034021580

इसके बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें, यहां आपको Know Your Mobile connection का नाम मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर दें. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Credit: Getty

manik roy pDAwDV 4bh8 unsplashITG 1735034168539

इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें, फिर कैप्चा डालें और OTP एंटर करें. उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने SIM Card जारी किए हैं. 

TAFCOP पर देखें डिटेल्स 

Credit: unsplash

brett jordan NS lboO5wak unsplashITG 1735034164907

यहां यूजर्स अनजान सिम कार्ड की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. रिपोर्ट करने का ऑप्शन इसमें से पहले से मौजूद है. 

कर सकते हैं रिपोर्ट 

Credit: unsplash

GettyImages 155286601ITG 1735034019019

यहां यूजर्स अपने पुराने एक्टिव या फिर अनजान नंबर को रिपोर्ट करके बंद भी करा सकते हैं. 

बंद करा सकते हैं नंबर 

Credit: Getty