GettyImages 157191960ITG 1739096561100

आपके नाम पर चल रहे हैं कितने SIM Card? सरकारी वेबसाइट पर फ्री में करें चेक

AT SVG latest 1

10 Feb 2025

Credit: Getty

GettyImages 155286601ITG 1739096558674

SIM Card का असल में पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है. SIM Card फोन के लिए जरूरी है. इसे फोन में लगाने के बाद कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

SIM Card फोन के लिए जरूरी  

Credit: Getty 

manik roy ZBeAUTL147g unsplashITG 1739096661916

कई बार साइबर ठग या क्रिमिनल्स जालसाजी कर दूसरे लोगों के नाम से SIM Card जारी करा लेते हैं. आज एक खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बाद आप खुद चेक कर सकते हैं. 

जालसाज बनाते हैं शिकार 

Credit: unsplash

manik roy pDAwDV 4bh8 unsplashITG 1739096659368

भारत सरकार टेलिकॉम यूजर्स को एक सर्विस देती है, जिसकी मदद से वे खुद देख सकते हैं कि आपके आईडी कार्ड पर कितने सिम कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

ये है सरकारी वेबसाइट 

Credit: unsplash

andrey metelev 6LwmMV15Ug4 unsplashITG 1739096653386

इसके लिए यूजर्स को सरकारी वेबसाइट संचार साथी (sancharsaathi) पोर्टल पर विजिट करना होगा.  इसके बाद वहां KNOW MOBILE CONNECTIONS IN YOUR NAME पर जाना होगा. 

सरकारी वेबसाइट पर जाएं

Credit: unsplash

sim card 4475679 1920ITG 1739096763195

कुछ देर इंतजार करने के बाद एक नया टैब ओपेन होगा, वहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें. कैप्चा एंटर करके OTP की डिटेल्स भर दें.

ओपेन होगा नया टैब 

sim card 4475678 1920ITG 1739096761597

इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर कुछ मोबाइल नंबर की लिस्ट नजर आएगी, जो आपके नाम से रजिस्टर्ड हैं.

देख सकेंगे पूरी लिस्ट

manik roy pDAwDV 4bh8 unsplashITG 1739096659368

यहां आप चेक करें कि आपके पास कौन से नंबर हैं और कौन से नहीं है, उसके बाद उन अनजान नंबर की रिपोर्ट कर दें और ब्लॉक करा दें. 

करा सकते हैं ब्लॉक 

Credit: unsplash

GettyImages 155286601ITG 1739096558674

डिजिटल अरेस्ट स्कैम में कई बार विक्टिम को बताया जाता है कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके SIM Card खरीदा है, जिसे गैर कानूनी काम में इस्तेमाल किया है. इस दावे को आप खुद चेक कर सकते हैं.

साइबर ठगों से भी होगी सेफ्टी  

Credit: Getty 

brett jordan o0kPG3RirHs unsplashITG 1739096656321

अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल आता है तो किसी दूसरे की बातों में ना आकर खुद चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने SIM Card मौजूद हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं.  

खुद कर सकते हैं चेक 

Credit: unsplash