आपकी कार में है कितने टन का AC? ये है सही जवाब 

29 Aug 2024

Credit: unsplash

कार से सफर करना बहुत से लोगों को पसंद आता है क्योंकि इसमें बिना किसी परेशानी और ठंडी हवा में सफर किया जा सकता है. क्या आप  जानते हैं कि कार के अंदर कितने टन का AC होता है. 

कई लोगों को पसंद कार सफर 

Credit: Pexels

आज आपको कार के अंदर लगे AC के टन के बारे में बताने जा रहे हैं. घरेलू AC की तुलना में कार का AC साइज में छोटा होता है. 

कार में कितने Ton का AC 

Credit: Pexels

कार में लगा AC उसके साइज पर डिपेंड्स करता है, हैचबैक कार में छोटा AC और फॉर्चूनर टाइप SUV में बड़ा AC होता है. 

कार के साइज पर निर्भर 

Credit: unsplash

कार में लगा AC का साइज 0.8 टन से लेकर 2 Ton तक का हो सकता है. ये Ton साइज आपकी कार के साइज पर निर्भर करता है.

कार के AC की टन कैपिसिटी

Credit: unsplash

आमतौर पर AC की कैपिसिटी बताने के लिए ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) का इस्तेमाल होता है. 12,000 BTU प्रति घंटे का मतलब 1 Ton यूनिट होता है. 

कैसे निकालते हैं BTU ? 

Credit: unsplash

कार में BTU रेटिंग दी जाती है, जिसकी मदद से आप अपनी कार के सही टन का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको कार का मैनुअल या फिर स्पेसिफिकेशन चेक करने होंगे. 

ऐसे मिलती है सही डिटेल्स 

Credit: unsplash

अपनी कार का BTU निकाल कर, उसे 12,000 से भाग कर दें. इसके बाद आपको टन साइज मिल जाएगा. ऐसे समझें 18,000 BTUs है, तो 12,000 डिवाइड करेंगे, तो ये 1.5 Ton आएगा. 

कैसे निकालें टन साइज ? 

Credit: unsplash

Car के AC के लिए खास मैकेनिकल होता है, जिसमें कंप्रेसर की मोटर को एक बेल्ट की मदद से पावर दी जाती है. जब इंजन चलता है, तो बेल्ट कंप्रेसर को चलाता है. 

ऐसे काम करता है कार का AC ? 

Credit: Pexels

AC चलाने पर इंजन पर लोड पड़ता है, जिसकी वजह से माइलेज भी प्रभावित होती है. AC के लिए स्विच होता है, जिससे AC को ऑन और ऑफ किया जा सकता है.   

AC के लिए स्विच 

Credit: Pexels