06 Feb 2024
iPhone दुनियाभर में काफी ज्यादा पॉपुलर है. अपने यूनिक सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर की वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है.
भारत में Apple ने अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर ओपन कर लिया है. इन स्टोर्स से आप iPhone, Mac और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
हालांकि, पाकिस्तान में iPhone की कहानी थोड़ी अलग है. यहां पर iPhone 15 सीरीज की कीमत काफी ज्यादा है. इसकी वजह PTA को बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने iPhone 15 सीरीज पर अलग से टैक्स लगाया है. जिसकी वजह से इनकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है.
वैसे तो Apple का ऑनलाइन स्टोर पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यहां पर सर्विस थर्ड पार्टी के जरिए ही मिलती है. ऐसी ही एक वेबसाइट Mega.pk है.
यहां पर iPhone 15 Pro Max की कीमत 3,94,999 पाकिस्तानी रुपया है. हालांकि, ये कीमत PTA के मंजूरी के बिना है, लेकिन वेबसाइट पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
iPhone 15 Pro Max पाकिस्तान में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. उम्मीद है कि ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
वहीं PinPack पर iPhone 15 Pro Max PTA टैक्स के बाद 5,48,899 पाकिस्तानी रुपये से शुरू है. इसके 1TB की कीमत 7 लाख से ज्यादा है.
बता दें कि भारत रुपये के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया कमजोर है. भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 3.37 रुपये के बराबर है.