25 Feb 2025
फरवरी जाने वाली है और जल्द ही गर्मी दस्तक दे देगी. ऐसे में लोगों ने AC की सर्विसिंग से लेकर नया खरीदने तक की तैयारी शुरू कर दी है.
अगर आप एक नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको पहले समझ लेना चाहिए कि इसमें कितना खर्च आएगा.
एक खर्च तो है AC खरीदने का और दूसरा है AC को इस्तेमाल करने का. यानी आप हर दिन जो AC यूज करेंगे, उसकी वजह से आने वाला बिजली का बिल.
आपके AC में कितना खर्च आता है, इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. 1 टन क्षमता वाले AC का पावर कंजम्पशन 1.5kWh होता है.
ऐसे ही 1.5 टन क्षमता वाले AC का पावर कंपम्पशन 2kWh होता है. यानी एक घंटे में 1 टन और 1.5 टन की क्षमता वाले AC क्रमशः 1.5kW और 2kW पावर यूज करते हैं.
मान लेते हैं आप एक दिन में औसत 8 घंटे AC का इस्तेमाल करते हैं. इस हिसाब से आपको मंथली कंजम्पशन के लिए इन सभी को आपस में मल्टीप्लाई करना होगा.
यानी 1.5 x 8 x 30 दिन. इसका मतलब है कि पूरे महीने में आपके 1 टन क्षमता वाले AC ने कुल 360kWh की बिजली इस्तेमाल की है.
अब मान लीजिए आपके शहर में बिजली की प्रति यूनिट कॉस्ट 8 रुपये है. तो AC के खर्च को निकालने के लिए आपको इन दोनों का आपस में गुणा करना होगा.
8 x 360 = 2880 रुपये. इसका मतलब है कि 1 टन का AC पूरे महीने इस्तेमाल करने पर 2880 रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह से आप अपना खर्च निकाल सकते हैं.