Unlimited नहीं, सिर्फ इतने GB ही 5G डेटा देती हैं टेलीकॉम कंपनियां 

27 Mar 2025

क्या आपको भी लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां आपको Unlimited Data ऑफर करती हैं. वैसे तो ज्यादातर प्लान्स एक निश्चित लिमिट के साथ आते हैं. 

क्या अनलिमिटेड डेटा मिलता है? 

मसलन आपको डेली 1GB, 2GB या 3GB तक की लिमिट के साथ डेटा मिलता है. वहीं 5G नेटवर्क के लॉन्च के बाद से ये तस्वीर बदली है. 

ज्यादा प्लान्स की है लिमिट 

5G सर्विसेस की लॉन्चिंग के बाद से तमाम कंपनियों के पोर्टफोलियो में Unlimited 5G डेटा वाले प्लान्स दिखने लगे हैं. अब सवाल है कि क्या ये सच में अनलिमिटेड होते हैं. 

5G के बाद यूज हो रहा टर्म

हाल में Vi ने अपनी 5G सर्विस को मुंबई में शुरू किया है और इसके साथ ही Unlimited 5G डेटा पर बहस भी शुरू हो गई है. 

Vi ने लॉन्च की 5G सर्विस 

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Vi का अनलिमिटेड डेटा एक लिमिट के साथ आता है, जो सच है. लेकिन ये सच सिर्फ Vi का ही नहीं दूसरी कंपनियों का भी है. 

तय है अनलिमिटेड की लिमिट 

Vi की टर्म एंट कंडीशन के हिसाब से कंपनी 28 दिनों में 300GB डेटा ही ऑफर करेगी, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. 

इतने GB ही डेटा मिलता है

Airtel ने भी टर्म एंड कंडीशन में ये जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि उनके सभी प्लान्स में Unlimited डेटा पर्सनल और नॉन-कमर्शियल यूज के लिए है.

Airtel के साथ भी है ऐसा 

कंपनी ने साफ किया है कि अगर 30 दिनों में डेटा यूज 300GB से ज्यादा होता है, तो इसे कमर्शियल माना जाता है. यानी आपको कंपनी 300GB तक ही डेटा देती है. 

तय है पर्सनल यूज की लिमिट 

हालांकि, जियो ने अपनी टर्म एंड कंडीशन में ऐसी जानकारी नहीं दी है. कंपनी का कहना है कि वो अपने यूजर्स को बिना किसी लिमिट के 5G डेटा प्रदान करते हैं. 

जियो ने क्या कहा है?