24 Dec 2024
सोशल मीडिया बहुत से लोगों के लिए अब कमाई का जरिया बन गया है. YouTube, TikTok, Instagram या फिर X आप सभी प्लेटफॉर्म्स से कमाई कर सकते हैं.
हालांकि, कई लोगों का सवाल आता है कि किस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा कमाई होती है. इसकी जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है.
हालांकि, आप कुछ बातों का अंदाजा लगा सकते हैं. टिकटॉक वैसे तो भारत में बैन है, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में ये काफी ज्यादा पॉपुलर है.
TikTok पर लोगों को 50 सेंट से 1 डॉलर तक 1000 व्यूज के लिए मिलते हैं. इस प्लेटफॉर्म ने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट को पॉपुलर बनाया है.
वहीं YouTube की बात करें, तो इस पर आपको 2 डॉलर या ज्यादा 1000 व्यूज पर मिल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है.
इस प्लेटफॉर्म पर आपका चैनल मोनेटाइज होना चाहिए. जिसके बाद आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए.
आप शॉर्ट्स के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए पिछले 90 दिनों में आपके वीडियोज पर 30 लाख व्यूज होने चाहिए.
ध्यान रहे कि इस प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कैटेगरी, व्यूज और रीजन के हिसाब से बदलती है. कंपनी कहती है वे Ads से आने वाले रेवेन्यू का 45 फीसदी तक हिस्सा शेयर करती है.
वहीं फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आपको व्यूज के पैसे अब नहीं मिलते हैं. आप कोलैबोरेशन के जरिए कमाई कर सकते हैं.
X पर भी आप कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइजेशन 2023 में शुरू हुआ है.