social Media NewITG 1733394396913

किस सोशल मीडिया पर मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे? होगी मोटी कमाई 

AT SVG latest 1

24 Dec 2024

manik roy ZBeAUTL147g unsplash

सोशल मीडिया बहुत से लोगों के लिए अब कमाई का जरिया बन गया है. YouTube, TikTok, Instagram या फिर X आप सभी प्लेटफॉर्म्स से कमाई कर सकते हैं. 

सोशल मीडिया से कमाई 

youtube whatsapp unsplash

हालांकि, कई लोगों का सवाल आता है कि किस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा कमाई होती है. इसकी जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है. 

कहां मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा? 

tiktok unsplash 2ITG 1733394417459

हालांकि, आप कुछ बातों का अंदाजा लगा सकते हैं. टिकटॉक वैसे तो भारत में बैन है, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में ये काफी ज्यादा पॉपुलर है. 

कुछ बातों का लगेगा अंदाजा 

tiktok unsplashITG 1733394418905

TikTok पर लोगों को 50 सेंट से 1 डॉलर तक 1000 व्यूज के लिए मिलते हैं. इस प्लेटफॉर्म ने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट को पॉपुलर बनाया है. 

TikTok कितने पैसे देता है? 

youtube tips

वहीं YouTube की बात करें, तो इस पर आपको 2 डॉलर या ज्यादा 1000 व्यूज पर मिल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. 

YouTube पर कितने पैसे मिलेंगे

youtube features

इस प्लेटफॉर्म पर आपका चैनल मोनेटाइज होना चाहिए. जिसके बाद आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. 

इस बात का रखें ध्यान 

youtube shorts

आप शॉर्ट्स के जरिए भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए पिछले 90 दिनों में आपके वीडियोज पर 30 लाख व्यूज होने चाहिए. 

शॉर्ट्स से भी होगी कमाई 

Youtube Apps Game

ध्यान रहे कि इस प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कैटेगरी, व्यूज और रीजन के हिसाब से बदलती है. कंपनी कहती है वे Ads से आने वाले रेवेन्यू का 45 फीसदी तक हिस्सा शेयर करती है. 

इन चीजों का रखना होता है ध्यान

instagram incomeITG 1733382733800

वहीं फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आपको व्यूज के पैसे अब नहीं मिलते हैं. आप कोलैबोरेशन के जरिए कमाई कर सकते हैं. 

यहां से भी होती है कमाई 

X twitter 6

X पर भी आप कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइजेशन 2023 में शुरू हुआ है.

X पर भी मिलता है मौका