Jio का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, इतने रुपये में चलेंगे चार SIM

1 Feb 2025

जियो के पोर्टफोलियो में आपको प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास ऑप्शन भी ऑफर करती है. 

पोस्टपेड प्लान्स मिलते हैं 

हम बात कर रहे हैं Jio Family Postpaid Plan की. इस तरह के प्लान्स में आप कई कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं.

फैमिली प्लान्स का ऑप्शन है 

कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड फैमिली प्लान 449 रुपये का आता है. इसमें आप तीन एडिशनल कनेक्शन को भी जोड़ सकते हैं. 

कितने का है सबसे सस्ता प्लान?

मगर इसकी एक शर्त है. हर ऐड-ऑन के लिए आपको 150 रुपये अतिरिक्त देना होगा. यानी तीन कनेक्शन के लिए आपको 450 रुपये अतिरिक्त देना होगा. 

एक्स्ट्रा पैसा देना होगा 

इसके अतिरिक्त आपको GST भी देना होगा. यानी आपको 899 रुपये की कीमत पर 18 फीसदी GST टैक्स देना होगा, जो आपकी फाइनल पेमेंट होगी.

कितने का मिलेगा प्लान? 

यानी आपको लगभग 1060 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे. इस कीमत पर आप चार कनेक्शन को एक्टिव रख पाएंगे.

इतने रुपये करने होंगे खर्च 

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 75GB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB चार्ज देना होगा. 

क्या सुविधाएं मिलेंगी? 

इसके अलावा ऐड-ऑन्स को हर महीने 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा. 

एडिशनल डेटा मिलेगा 

इन प्लान्स के साथ Jio TV, Jio Cinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि इसमें आपको जियो सिनेमा प्रीमियम नहीं मिलेगा.

ये भी बेनिफिट्स हैं