Reels और Memes की वजह से सड़ रहा है आपका दिमाग? कैसे करता है असर

02 Jan 2025

क्या आप घंटों ऐसे रील्स और मीम देखने में बिता देते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है? अगर ऐसा है तो आप संभवतः ब्रेन रॉट की पीड़ित हो सकते हैं. 

घंटों देखते हैं रील 

Credit: AI Image

Brain Rot एक नया शब्द है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने वर्ड ऑफ दि ईयर के तौर पर दर्ज किया है.

वर्ड ऑफ दि ईयर 

Credit: AI Image

ज्यादा मात्रा में लो-क्वालिटी ऑनलाइन कंटेंट देखने, खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, के प्रभाव को ये नाम दिया गया है. 

क्या है इसका मतलब? 

Credit: AI Image

साल 2023 के मुकाबले 2024 में ऐसे कंटेंट्स में 230 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर घंटों रील्स स्क्रॉल करते हैं, तो ये टर्म आपके लिए ही है. 

बढ़ रही ऐसे कंटेंट की तादाद 

साइकोलॉजिस्ट और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर Andrew Przybylski ने कहा कि इस शब्द की पॉपुलैरिटी बताती है कि हम ऐसे वक्त में रह रहे हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 

आसान भाषा में कहें तो ब्रेन रॉट ऐसी स्थिति को माना गया है, जब किसी शख्स की मानसिक या इंटेलेक्चुअल स्थिति बिगड़ जाए, खासकर रील्स या मीम देखकर.

ब्रेन रॉट का मतलब क्या है? 

इसका पहला मामला इंटरनेट के क्रिएशन से सालों पहले का है. Henry David Thoreau ने अपनी किताब Walden में इसके बारे में 1854 में पहली बार लिखा था. 

पहली बार कब हुआ इस्तेमाल 

मान लीजिए आप किसी वजह से उदास हैं, लेकिन रील्स या मीम देखते हुए आपके सामने कोई ऐसी रील आती है कि आप हंसने लगते हैं. 

कैसे करता है प्रभावित? 

Credit: AI Image

ऐसे में आपका दिमाग इमोशनली स्टेबल नहीं रहता है. इस पूरी स्थिति को ब्रेन रॉट कहा जा रहा है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है.

कुछ लोग इससे इनकार कर रहे हैं