2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी

01 Mar 2025

भविष्य में स्मार्टफोन कैसे होंगे? कई लोगों का ये सवाल होता है. अगर स्मार्टफोन्स के एक दशक के विकास को देखें, ये कैटेगरी तेजी से डेवलप हो रही है.

फ्यूचर में कैसे होंगे फोन? 

साल 2030 तक स्मार्टफोन बहुत हद तक बदल जाएंगे. कुछ लोगों का मानना है कि 2030 तक स्मार्टफोन्स को कोई दूसरा गैजेट रिप्लेस कर सकता है. 

2030 तक होगा बड़ा बदलाव 

वहीं कुछ लोगों का मानना है स्मार्टफोन्स 2030 तक काफी बदल जाएंगे. इसे लेकर Honor Tech के CEO माधव सेठ ने भी कुछ प्रेडिक्शन किए हैं. 

CEO ने बताया कैसे होंगे फोन? 

माधव ने बताया कि 2030 तक स्मार्टफोन कुछ इस तरह से ट्रांसफॉर्म होंगे, जैसे कोई दूसरा डिवाइस नहीं हुआ है. ये फोन्स AI फीचर्स से भरे होंगे.

भरे होंगे AI फीचर्स 

उन्होंने बताया कि एक ऐसी दुनिया की कल्पना करिए, जहां AI स्मार्टफोन्स आपसे पहले आपकी जरूरत को एंटीसिपेट कर सकते हैं. 

AI पहले ही लगा लेगा अनुमान

उस वक्त तक फोल्डेबल या रोलेबल किसी भी तरह के हो सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर आम होगा.

फोल्ड या रोलेबल फोन होंगे 

साल 2030 तक स्मार्टफोन्स सिर्फ फोन नहीं होंगे, बल्कि एक AI कंपैनियन होंगे. इसमें कम्प्यूनिकेशन, प्रोडक्टिविटी और हेल्थकेयर का एक कॉम्बो होगा. 

कई काम करेंगे फोन्स 

फ्यूचर में बैटरी टेक्नोलॉजी पर बहुत ज्यादा काम होगा. 2030 तक स्मार्टफोन की बैटरी काफी बदल चुकी होगी, जिसकी वजह से लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी.

बैटरी टेक पर होगा काम 

माधव सेठ का मानना है कि 2030 तक स्मार्टफोन्स की बैटरी इस बेहतर हो जाएगी कि आप सिंगल चार्ज में इन्हें हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकेंगे. 

एक हफ्ते तक चलेगी बैटरी