01 Feb 2025
WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस वजह से हैकर्स की नजर इस प्लेटफॉर्म पर रहती है.
बड़ा प्लेटफॉर्म यानी ज्यादा लोग और सकैमर्स के लिए बड़ा मौका. इसी मौके का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई चाल चलते हैं.
कभी फर्जी जॉब का ऑफर तो कभी Sextortion का जाल. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए WhatsApp पर कई जाल बिछाते हैं.
वॉट्सऐप सेटिंग में बदलाव करके आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाना होगा, जो थ्री डॉट पर क्लिक करके मिलेगा.
यहां आपको Privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही कई विकल्प सामने आएंगे, जिसमें से आपको Advanced ऑप्शन पर जाना होगा.
अब आपको अनजान लोगों के आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने की सेटिंग को ऑन करना होगा. इसे ऑन करते ही आपके फोन में अनजान मैसेज आना बंद हो जाएंगे.
इसके अलावा आपको Calls की सेटिंग पर जाना होगा, जो प्राइवेसी सेक्शन में ही मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको अनजान कॉल्स को साइलेंट करना होगा.
इन दोनों सेटिंग के आने पर होने पर आप स्कैम से बच सकते हैं. हालांकि, स्कैम से बचने के लिए आपका जागरूक रहना बहुत जरूरी है.
किसी भी अनजान शख्स से अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. पुलिस, बैंक या किसी अन्य अधिकारी के नाम से आने वाली फर्जी कॉल्स से सावधान रहें.