फोन में नहीं दिखेंगे Ads, इस सेटिंग को करना होगा ऑन 

31 Jan 2025

क्या आपके स्मार्टफोन पर भी Ads दिखते हैं? इंटरनेट के इस युग में तमाम कंपनियों की कमाई का एक बड़ा जरिया विज्ञापन है. 

फोन में आते हैं Ads 

चाहें किसी वेबसाइट पर दिखने वाले Ads हों या फिर आने वाले फर्जी अलर्ट्स आप इन्हें आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

ब्लॉक कर सकते हैं आप 

फोन में दिखने वाले ऐड्स को आप एक सेटिंग में बदलाव करके बंद कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Private DNS सेटिंग की. 

करना होगा सेटिंग में बदलाव 

इस सेटिंग के ऑन होते ही आपके फोन में वेबसाइट्स पर दिखने वाले ऐड्स गायब हो जाएंगे. आप बिना किसी दिक्कत के किसी भी वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नहीं दिखेंगे ऐड्स 

फोन सेटिंग में बदलाव करने के लिए आपको सबसे पहले Setting ऐप पर जाना होगा. यहां आपको Network-Internet के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

कुछ फोन्स में ये ऑप्शन कनेक्शन और शेयरिंग के नाम से मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको Private DNS का विकल्प दिखेगा. 

कहां मिलेगा ऑप्शन? 

आप चाहें तो सेटिंग में सीधे Private DNS सर्च करके इस विकल्प पर आ सकते हैं. सामान्यतः ये सेटिंग फोन में ऑफ रहती है. 

ऑफ रहती है सेटिंग 

आपको स्पेसिफाइड DNS के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको किसी DNS Address का इस्तेमाल करना होगा. आप एक फ्री DNS सर्विस को चुन सकते हैं. 

फ्री DNS करना होगा यूज 

इसके लिए आप dns.adgaurd.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस DNS ऐड्रेस के बाद आपके फोन पर ऐड्स दिखना बंद हो जाएंगे. 

ये ऐड्रेस कर सकते हैं ट्राई 

ध्यान रहे कि इस सेटिंग से YouTube Ads का कोई संबंध नहीं है. YouTube Ads आपको दिखेंगे. उनसे बचने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

इस बात का रखें ध्यान