स्लो है Internet Speed? ऐसे कर सकते हैं सुपरफास्ट

29 Aug 2024

 क्या आप स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके पास 5G नेटवर्क होने के बाद भी कम स्पीड मिलती है.

स्लो इंटरनेट सपीड से हैं परेशान? 

आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. सबसे पहले आपको मोबाइल कनेक्शन सेटिंग में बदलाव करना होगा. 

सेटिंग में कर सकते हैं बदलाव 

अगर आपको 5G नेटवर्क पर अच्छी स्पीड नहीं मिलती है, तो आपको Preferred Network को 4G पर कर देना चाहिए. इससे आपको 4G इंटरनेट मिलने लगेगा. 

4G को चुन सकते हैं 

कई इलाकों में 5G नेटवर्क होने के बाद भी यूजर्स को अच्छी स्पीड नहीं मिलेगी. आप अपने फोन को रिस्टार्ट करके भी स्पीड को रिफ्रेश कर सकते हैं. 

फोन रिस्टार्ट कर सकते हैं 

इसके अलावा आपको लेटेस्ट अपडेट्स चेक करनी चाहिए. कई बार लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड ना होने की वजह से भी स्लो स्पीड मिलती है. 

फोन को अपडेट रखें 

अगर आपको अपनी मिल रही इंटरनेट स्पीड को बूस्ट करना है, तो आप बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर सकते हैं. इससे स्पीड बेहतर होती है. 

बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर दें 

इसके अलावा आप Cache और कुकीज़ क्लियर कर सकते हैं. इसकी वजह से भी कई बार इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है.

Cache क्लियर कर सकते हैं 

Cache Clear करने के लिए आपको Setting> Apps & Notifications> See All Apps में जाना होगा. यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे.

बहुत आसान है तरीका 

अब आपको Storage & Cache पर क्लिक करना होगा और Clear Cache पर जाना होगा. यहां से आप Cache क्लियर कर सकते हैं. 

बेहतर होगी स्पीड