02 Sep 2024
Credit: Getty Image
स्मार्टफोन आने के बाद इंसान बहुत से काम मोबाइल से ही कर लेते हैं, क्या आप मोबाइल कैमरे से ब्लड प्रेशर (BP) चेक कर सकते हैं? आइए इसका जवाब जानते हैं.
Credit: Getty Image
स्मार्टफोन की मदद से ब्लड प्रेशर चेक किया जा सकता है. इसके लिए स्पेशल हार्डवेयर की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कैसे?
Credit: Getty Image
बाजार में कई BP मॉनिटर हैं, जो स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट हो जाते हैं, उसके बाद BP की डिटेल्स मोबाइल पर दिखाते हैं.
Credit: Getty Image
BP मॉनिटर डिवाइस आमतौर पर कंपेनियन ऐप के साथ आते हैं. ये एक्सटर्नल डिवाइस हाथ से BP चेक करते हैं और ऐप की मदद से मोबाइल पर शेयर करते हैं.
Credit: Getty Image
मोबाइल में कंपेनियन ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स मोबाइल फोन की स्क्रीन पर BP डिटेल्स चेक कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर ये डॉक्टर की सलाह तक देते हैं.
Credit: Getty Image
Play Store पर कई ऐप्स मिल जाएंगे, जो दावा करते हैं कि वह बिना किसी हार्डवेयर यानी सिर्फ कैमरे की मदद से आपका BP चेक कर सकते हैं.
Credit: Getty Image
App की मदद से बिना किसी हार्डवेयर के BP बताने वाले ऐप की एक्युरेसी हमेशा संदेह में रहती है. हम भी सलाह देते हैं कि डॉक्टर के पास जाकर ही BP चेक कराएं.
Credit: Getty Image
कई डॉक्टर का कहना है कि BP की सही जानकारी सर्टिफाइड मेडिकल डिवाइस से मिल सकती है.
Credit: Getty Image
बार-बार BP बढ़ना सही नहीं होता है. यह आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है और इससे कई बीमारियां भी हो सकती हैं.
Credit: Getty Image