फोन में दिख रहे ये साइन? समझ लें कोई कर रहा आपकी जासूसी
क्या आपको लग रहा है कि कोई आपकी जासूसी करता है? आपके फोन में दिखने वाले कुछ साइन से आप इसका पता लगा सकते हैं.
अगर आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बार-बार दिक्कत दे रही है, तो समझें कि आपके फोन में कोई मालवेयर हो सकता है.
तेजी से बैटरी का खत्म होना भी इस बात का संकेत है कि आपके फोन में कुछ संदिग्ध है.
जरूरत से ज्यादा डेटा खर्च होना भी इसका संकेत होता है. अगर आपके फोन में स्पाइवेयर है, तो डेटा सामान्य के मुकाबले काफी ज्यादा खर्च होता है.
अचानक से आपके फोन का गर्म होना या बार-बार फोन का गर्म होना भी इसका संकेत है कि हैंडसेट में कुछ गड़बड़ है.
अगर आपको फोन पर बात करते हुए कुछ असामान्य आवाज आती है, तो ये कॉल रिकॉर्डिंग का संकेत हो सकता है.
अचानक से फोन का ऑन या ऑफ होना भी हैकिंग/ स्पाइवेयर का साइन है.
कोई ऐसा ऐप जो आने डाउनलोड नहीं किया है? अगर आपको दिखता है, तो समझें कि आप हैकिंग का शिकार हुए हैं.
अगर आपके फोन में ये सभी साइन दिख रहे हैं, तो आप हैकिंग या जासूसी का शिकार हो सकते हैं. मगर इनमें से सिर्फ किसी एक के होना का ये मतलब नहीं है कि आप जासूसी का शिकार हुए हैं.