train 7

देखें किस स्पीड से दौड़ रही मेट्रो, ट्रेन या बस?

AT SVG latest 1

एक्स्ट्रा ऐप की जरूरत नहीं  

02 July 2023

Credit: Credit Name

Phone GPS

कार में सफर वाले लोग उसकी स्पीड आसानी से पता कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई ट्रेन, मेट्रो या बस में सफर कर रहे हैं तब क्या करेंगे? आज हम एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कितनी है ट्रेन- मेट्रो की स्पीड?

Phone GPS

ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर के दौरान कई लोगों को जल्दी पहुंचना होता है. वे उस गाड़ी की स्पीड का पता नहीं कर पाते हैं और अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि डेस्टिनेशन पर कब पहुंचेंगे. 

;चेक करना आसान 

bus

आज एक एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोन में बस, ट्रेन या फिर मेट्रो प्रति किलोमीटर की स्पीड पता कर सकते हैं. 

खास ट्रिक का करें इस्तेमाल 

ट्रेन, बस और मेट्रो में सफर करने वाले Smartphone में आसानी से उसकी स्पीड चेक कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को फोन ओपेन करके एक ऐप ओपेन करना होगा.   

एंड्रॉयड में प्री इंस्टॉल है ये ऐप 

Google Maps के अंदर एक खास फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी गाड़ी की स्पीड देख सकते हैं. 

Google Maps में खास फीचर 

Google Maps ऐप्स में स्पीड चेक करने के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन के सर्च बार में डेस्टिनेशन का नाम एंटर करना होगा. इसके बाद डायरेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

करना होगा ये प्रोसेस फॉलो 

डायरेक्शन एंटर करने के बाद यूजर्स को स्टार्ट नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. 

स्टार्ट पर क्लिक करें 

इस प्रोसेस में Phone GPS को ऑन रखें, ताकि गूगल मैप्स आपकी रियल टाइम लोकेशन का इस्तेमाल करके स्पीड बता सके. 

GPS ऑन करना न भूलें 

इस डायरेक्शन के दौरान आपने कार या बाइक ड्राइव का ऑप्शन सिलेक्ट किया हो, उसके बाद ही स्क्रीन पर बॉटम पर गाड़ी की स्पीड नजर आएगी. 

रखें ध्यान