एक्स्ट्रा ऐप की जरूरत नहीं
कार में सफर वाले लोग उसकी स्पीड आसानी से पता कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई ट्रेन, मेट्रो या बस में सफर कर रहे हैं तब क्या करेंगे? आज हम एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं.
ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर के दौरान कई लोगों को जल्दी पहुंचना होता है. वे उस गाड़ी की स्पीड का पता नहीं कर पाते हैं और अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि डेस्टिनेशन पर कब पहुंचेंगे.
आज एक एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोन में बस, ट्रेन या फिर मेट्रो प्रति किलोमीटर की स्पीड पता कर सकते हैं.
ट्रेन, बस और मेट्रो में सफर करने वाले Smartphone में आसानी से उसकी स्पीड चेक कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को फोन ओपेन करके एक ऐप ओपेन करना होगा.
Google Maps के अंदर एक खास फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी गाड़ी की स्पीड देख सकते हैं.
Google Maps ऐप्स में स्पीड चेक करने के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन के सर्च बार में डेस्टिनेशन का नाम एंटर करना होगा. इसके बाद डायरेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
डायरेक्शन एंटर करने के बाद यूजर्स को स्टार्ट नाम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.
इस प्रोसेस में Phone GPS को ऑन रखें, ताकि गूगल मैप्स आपकी रियल टाइम लोकेशन का इस्तेमाल करके स्पीड बता सके.
इस डायरेक्शन के दौरान आपने कार या बाइक ड्राइव का ऑप्शन सिलेक्ट किया हो, उसके बाद ही स्क्रीन पर बॉटम पर गाड़ी की स्पीड नजर आएगी.