08 Feb 2024
Google Maps के लिए दो नए फीचर को रोलआउट कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से Weather और Air Quality की डिटेल्स ले सकेंगे.
इस रोलआउट के बाद Google Maps पर ऐप पर ही मौसम की जानकारी और रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स की इंफोर्मेशन मिलेगी.
इन फीचर की मदद से कंपनी Maps की उपयोगिता और प्लानिंग को बेहतर करना चाहती है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कहीं जाने की प्लानिंग कर सकता है और वहां से मौसम का अंदाजा लगा सकता है.
Google Maps का दावा है कि इन फीचर में एक्युरेट और अप टू डेट वेदर फॉरकास्ट मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स कहीं जाने की प्लानिंग ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएंगे.
Google Maps पर weather Forcast के लिए, पहले किी लोकेशन को सर्च करें. इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर वेदर का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करके डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
अगर आप एक-दो हफ्ते आगे का प्लान बना रहे हैं, तो उस दिन का भी वेदर फॉरकास्ट चेक कर सकते हैं. इससे आपको ट्रैवल की प्लानिंग में आसानी होगी.
Google Maps ने हाल ही में भारत के लिए Fuel Saving Feature को भी पेश किया था. इसकी मदद से आप ड्राइविंग के दौरान फ्यूल एफिसिएंसी भी मिलेगी.
इसके लिए सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. इसके लिए गूगल मैप्स की Settings में जाना होगा, उसके बाद Navigation settings पर क्लिक करें, उसके बाद Route options में जाएं और Prefer fuel-efficient routes को ऑन कर दें.
Google Maps काफी यूज़फुल प्रोडक्ट हैं, इसे भारत समेत दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप की मदद से आप रियल टाइम ट्रैफिक इंफोर्मेशन के अलावा पार्किंग स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.