WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपलर मैसेजिंग ऐप है. सिंपल से यूजर इंटरफेस वाले इस ऐप में ढेरों फीचर्स शामिल हैं. अगर किसी ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक भी कर दिया है, तो उसका भी पता लगा सकते हैं.
इसके लिए किसी ऐप या फिर बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी के ज्ञान की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पता लगा सकते हैं कि आपको किसने किया ब्लॉक.
WhatsApp पर अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो सबसे पहले उसकी DP यानी प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिखेगी. ध्यान रखें कई लोग अपनी DP हटा भी लेते हैं.
WhatsApp पर अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया, तो उसको सेंड किया मैसेज कभी डिलिवर नहीं होगा. मैसेज डिलिवर का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है.
वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने पर पहले सिंगल चेक आता है, उसके बाद डबल चेक आता है. डबल ग्रे चेक का मतलब है कि वह डिलिवर हो गया, अगर वह डबल नहीं हुए, तो ये ब्लॉक करने का साइन है.
अगर किसी यूजर्स ने आपको वॉट्सऐप पर ब्लॉक किया है, तो उसका Last Seen नजर नहीं आएगा.
अगर किसी ने वॉट्सऐप पर आपको ब्लॉक किया है, तो उसका Online Status नजर नहीं आएगा.
WhatsApp की मदद से अगर किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं, कॉल नहीं जाती है. इसका मतलब है कि सामने वाले यूजर्स ने आपको ब्लॉक किया है.
WhatsApp पर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो उसको वीडियो कॉल भी नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक किया है.