क्या है आपके स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट? ऐसे जान सकते हैं आप 

10 Dec 2024

आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो सालों तक एक ही स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं. कहीं आप एक एक्सपायर फोन तो यूज नहीं कर रहे हैं.

फोन कितना पुराना है?

जहां कुछ लोग हर नए मॉडल के लॉन्च होने के साथ अपना फोन बदल देते हैं. वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सालों तक एक ही फोन यूज करते हैं. 

सालों तक एक ही फोन 

क्या आपने अपने फोन की एक्सपायरी डेट चेक की है? शायद आपको ये पता ही नहीं हो कि एक स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है.

एक्सपायरी डेट चेक की है?

बड़ी ही आसानी से आप एक फोन की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं और उसके बाद आपको फोन यूज नहीं करना चाहिए. 

बहुत आसान है पता करना

दरअसल, हर फोन एक निश्चित सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है. किसी को दो साल तो कुछ को 7 से 8 साल तक का अपडेट मिलता है. 

तय समय तक ही मिलेगा अपडेट 

कंपनियां किसी स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स निश्चित वक्त तक ही ऑफर करती हैं. कायदे से सभी फोन्स को अपडेट मिलने तक ही यूज करना चाहिए. 

कब तक यूज करना चाहिए फोन?

अगर आप एक्सपायरी डेट की बात करेंगे, तो ऐपल के फोन्स 5 साल, सैमसंग और गूगल के फोन्स 7 साल तक यूज किए जा सकते हैं.

किसती कितनी होती है लाइफ? 

वहीं रेडमी, वीवो और दूसरे ब्रांड्स के फोन्स 3 से 5 साल तक यूज किए जा सकते हैं. ये डेट उनके लॉन्च की तारीख से तय होती है. 

तय समय तक ही करें यूज 

आप फोन कब खरीदते हैं उससे डिवाइस की एक्सपायरी डेट तय नहीं होगी. बल्कि लॉन्च डेट से उसकी एक्सपायरी डेट तय की जाती है. 

कैसे तय होती है एक्सपायरी डेट

फोन को जब सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाता है, तो उसे हैकर्स आसानी से टार्गेट कर सकते हैं. इसलिए आपको ऐसे फोन यूज नहीं करने चाहिए.

नहीं मिलता है अपडेट 

फोन की एक्सपायरी डेट आप कंपनी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. आपको प्रोडक्ट पेज पर उसे मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.

कैसे चेक कर सकते हैं?