ceiling fan

पुराने पंखे को बनाएं रिमोट कंट्रोल वाला फैन

AT SVG latest 1

बस करना होगा ये एक छोटा सा काम

28 Aug 2023

28 Aug 2023

Aajtak.in

ceiling fan

घर में लगे सीलिंग फैन को ऑन/ऑफ या स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए बार-बार बिस्तर/सोफे पर से उठना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ऑन/ऑफ करने पर परेशानी

ceiling fan

दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पुराने सीलिंग फैन को रिमोट वाले सीलिंग फैन में कंवर्ट कर सकते हैं. इससे बिस्तर पर लेटे हुए स्पीड बदल सकेंगे.  

पुराने पंखों में पाएं रिमोट फीचर 

ceiling fan

इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक सस्ते प्रोडक्ट Fan Remote Controller को खरीदना होगा, जिसे खुद या किसी भी मैकेनिक से लगवाया जा सकता है. इससे पुराना सीलिंग फैन लेटेस्ट रिमोट वाले फैन में कंवर्ट हो जाएगा. 

फैन रिमोट कंट्रोलर खरीदें 

दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर कुछ गैजेट  Fan Remote Controller नाम से लिस्टेड हैं, जो पुराने सीलिंग फैन को रिमोट वाले फैन में कंवर्ट करने में मदद करते हैं. 

Amazon पर लिस्टेड 

RE CO SYS Remote Contror/ Fan Remote Controller नाम के स्विच Amazon पर लिस्टेड हैं, जो वाईफाई,  आईआर ब्लास्टर को सपोर्ट करते हैं.  यानी इसे फोन आदि से भी कंट्रोल भी किया जा सकेगा. 

वाईफाई का भी सपोर्ट 

इन डिवाइस की मदद से पुराने फैन को वॉयस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकेगा. कुछ Fan Remote Controller डिवाइस Alexa के साथ कंपेटेबल होते हैं. 

वॉयस कमांड से भी होंगे कंट्रोल 

इन डिवाइस की इंस्टॉलेशन कराना बहुत ही आसान है. इसे आप खुद भी कनेक्ट कर सकते हैं या फिर किसी इलेक्ट्रेशियन से इंस्टॉल करा सकते हैं. 

इंस्टॉलेशन आसान 

Amazon पर हमें ये प्रोडक्ट लिस्टेड नजर आए और उनकी शुरुआती कीमत 599 रुपये है. ऑनलाइन के अलावा इन्हें ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है. हालांकि इसके लिए बाजार में काफी खोजना पड़ेगा. 

क्या है कीमत 

Fan Remote Controller  खरीदते समय उसकी डिटेल्स और इंस्टॉलेशन को जरूर पढ़ लें. कई डिवाइस की इंस्टॉलेशन काफी मुश्किल हो सकती है. 

खरीदते समय रखें ध्यान