1 Feb 2024
RBI ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद बहुत से यूजर्स परेशान हैं. खासकर FASTag को लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूज हैं.
दरअसल, पेटीएम पेमेंट बैंक की तमाम सर्विसेस पर केंद्रीय बैंक ने रोक लगा दी है. यूजर्स 29 फरवरी तक अपने मौजूद बैलेंस को यूज कर सकेंगे.
कई यूजर्स अपने Paytm FASTag को डिएक्टिवेट करने का तरीका खोज रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले आपको Paytm की वेबसाइट या फिर इसके ऐप पर जाना होगा. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा, जिससे FASTag अकाउंट क्रिएट किया है.
इसके बाद आपको पासबुक के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको पेटीएम वॉलेट और दूसरे सेक्शन नजर आएंगे, जिसमें फास्टैग के लिए वॉलेट भी मौजूद होगा.
आपको यहां पर Paytm FASTag वॉलेट पर क्लिक करना होगा. अब आपको Manage FASTag पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको तमाम FASTag अकाउंट्स की डिटेल्स मिलेंगी, जो आपके फोन नंबर से कनेक्टेड होंगे. यहां आप अपनी मर्जी के किसी भी फास्टैग को डिएक्टिवेट कर सकते हैं.
बता दें कि केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई करते हुए नए यूजर्स जोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही पेटीएम बैंक की तमाम सर्विसेस पर भी प्रतिबंध लगाया है.
यूजर्स अपने अकाउंट में मौजूद फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं. 29 फरवरी तक यूजर्स के लिए तमाम सर्विसेस उपलब्ध रहेंगी.