03 Mar 2025
स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप Incognito Mode का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. उन्हें लगता है कि यहां पर कोई हिस्ट्री सेव नहीं होती है.
हालांकि, ये पूरा सच नहीं है. Incognito Mode में डिवाइस पर सर्च की हिस्ट्री सेव नहीं होती है, लेकिन सर्वर एंड पर हिस्ट्री सेव रहती है.
यानी इस मोड में भी आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के पास आपकी हिस्ट्री होती है. यहां तक की कुछ बैकग्राउंड प्रॉसेस में आपकी एक्टिविटी भी ट्रैक होती है.
Incognito Mode के डेटा को आपको मैन्युअली क्लियर करना होगा. ये प्रॉसेस बहुत आसान है. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको ब्राउजिंग डेटा क्लियर करना होगा. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा, जहां प्राइवेसी या सिक्योरिटी का विकल्प मिलेगा.
यहां आपको ब्राउजर की ऑल टाइम हिस्ट्री को सलेक्ट करके डिलीट करना होगा. ध्यान रहे कि Cookies, साइड डेटा, कैश्ड इमेज और फाइल्स को भी सलेक्ट करें.
इसके बाद आपको एडिशनल सिक्योरिटी के लिए ऐप डेटा को भी क्लियर करना होगा. इसके लिए आपको ब्राउजर की सेटिंग में जाकर Cache और डेटा को क्लियर करना होगा.
आखिर में आपको गूगल क्रोम ओपन करना होगा. इसके बाद आपको chrome://net-internals/#dns टाइप करके एंटर करना होगा.
यहां आपको होस्ट कैशे और DNS स्टोर्ड को डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा. आपको इसे भी डिलीट करना होगा, जिसके बाद आपको काम हो जाएगा.