ट्रक चलाने से महीने में 10 लाख की कमाई तक, YouTube ने कैसे बदली किस्मत

21 Aug 2024

राजेश रवानी इन दिनों चर्चा में हैं. लगभग दो दशक से ट्रक चला रहे राजेश की जिंदगी में अचानक से ये बदलाव YouTube लेकर आया. 

YouTube ने बदली किस्मत 

हाल में एक पॉडकास्ट के बाद राजेश चर्चा में बने हुए हैं. वो ट्रक चलाने के साथ अपने वीडियो ब्लॉग्स बनाकर YouTube पर शेयर करते हैं. 

चर्चा में हैं YouTuber 

धीरे-धीरे उनके YouTube सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 18.6 लाख तक पहुंच गई. YouTube पर मिली सफलता के बाद उन्होंने एक नया घर भी खरीदा. 

18 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

हाल में राजेश ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी दी है. इसमें उन्होंने अपने एक भयानक एक्सीडेंट के बारे में भी बताया.  

कई बातें की शेयर 

पॉडकास्ट पर बात करते हुए राजेश रवानी ने बताया कि वे ट्रक चलाकर महीने का 25 से 30 हजार रुपये कमाते हैं. हालांकि, YouTube पर कहानी बहुत अलग है. 

महीने में कितना कमाते हैं 

YouTube Videos के जरिए उनकी 4 से 5 लाख रुपये की मंथली कमाई हो जाती है. यहां तक की वो 10 लाख रुपये तक एक महीने में कमा चुके हैं. 

YouTube से कमाई

राजेश ने अपने पहले YouTube Video के बारे में बताते हुए बताया कि उन्होंने वॉयसओवर के साथ वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा. 

कैसे हुई शुरुआत? 

उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने फिर उनका चेहरा दिखाते हुए एक वीडियो बनाया और उस वीडियो पर 4.5 लाख व्यूज आए. 

आए 4.5 लाख व्यूज 

राजेश YouTube चैनल संभालने के साथ ही ट्रक भी चालते हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को दिया है.

परिवार को दिया क्रेडिट 

YouTube के जरिए आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना होगा और कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. 

आप भी कर सकते हैं कमाई 

YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इसके साथ आपके चैनल पर 3 वीडियो अपलोड होने चाहिए. 

पूरी करनी होगी शर्त 

आपके चैनल पर पिछले एक साल में 3000 वॉच आवर्स होने चाहिए या फिर पिछले 90 दिनों में 30 लाख YouTube Shorts व्यूज होने चाहिए. 

इतने होने चाहिए व्यूज 

चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आपकी इनकम कंटेंट की क्वालिटी और रीच पर निर्भर करती है.

कितनी होगी कमाई?