04 July 2024
डिजिटल वर्ल्ड के इस दौर में YouTube के जरिए बड़ी संख्या में लोग कमाई कर रहे हैं. यूजर्स वीडियो बनाकर इस प्लेटफॉर्म से कमाई कर रहे हैं.
आप भी बड़ी ही आसानी से YouTube Video से कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होता है, जिसके बाद चैनल मॉनेटाइज होता है.
YouTube चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए यूजर्स को कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स चाहिए होंगे. इसके अलावा कुछ दूसरी शर्तों को भी पूरा करना होता है.
यूजर्स को पिछले 90 दिनों में कम से कम 3 वीडियो अपलोड करने होते हैं. इसे साथ ही यूजर्स के चैनल पर 3000 घंटों का वॉच टाइम होना चाहिए.
इसके साथ यूजर्स के शॉर्ट वीडियोज पर 3 मिलियन पब्लिक शॉर्ट व्यूज होने चाहिए. ये व्यूज 90 दिनों में आने चाहिए.
इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद यूजर्स को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करना होगा. कंज्यूमर्स को YouTube पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा.
बेहतर कमाई के लिए यूजर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करना होगा. ध्यान रखें कि आपके वीडियोज ज्यादा जानकारी वाले हों.
अपनी वीडियोज को सर्च के हिसाब से ऑप्टमाइज करें. इससे आपके वीडियोज पर व्यूज और वॉच टाइम बढ़ेगा.
अपने YouTube चैनल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करें. अपने ग्रोथ पर नजर रखने के लिए YouTube Analytics का सहारा ले सकते हैं.