24 Aug 2024
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोग हर महीने लाखों रुपये कमा कर रहे हैं. आप YouTube के जरिए कमाई कर सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों से YouTuber राजेश रवानी चर्चा में बने हैं. चर्चा में रहने की वजह उनका इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने YouTube से अपनी कमाई के बारे में बताया है.
ऐसे वीडियोज देखने के बाद लोगों को लगता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. कोई YouTube Videos बनाकर इतनी कमाई कर सकता है.
बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं. YouTube लोगों को ऐसे वीडियोज के जरिए कमाई का मौका देता है. हालांकि, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
इसके लिए आपको YouTube Channel बनाना होगा. आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. साथ ही पिछले 90 दिनों में आपके 3 पब्लिक वीडियोज अपलोड होने चाहिए.
पिछले एक साल में आपके चैनल पर 3 हजार वॉच ऑवर्स होने चाहिए. पहले ये सीमा 4000 घंटे की होती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे घटाकर 3000 कर दिया है.
अगर आप शॉर्ट वीडियोज बनाते हैं, तो आपके चैनल पर पिछले 90 दिनों में 30 लाख व्यूज होने चाहिए. आपको ये शर्त पूरी करनी होंगी.
इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद आपका YouTube चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, जिस पर आपको व्यूज के हिसाब से पेमेंट मिलेगी.