20 Jan 2025
स्मार्टफोन की मदद से किसी की लोकेशन पता करना काफी आसान हो गया है. इसकी मदद से दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या किसी रिश्तेदार आदि की लोकेशन देखी जा सकती है.
यूं तो Google Maps और WhatsApp के जरिए लोकेशन मांग सकते हैं, उसकी जगह का पता कर सकते हैं. लेकिन आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.
Snapchat की मदद से आप अपने दोस्त की लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ Snap Map पर जाना होगा.
Snap Map ओपेन करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में Snapchat App को ओपेन करना होगा. इसके बाद iPhone यूजर्स को नीचे की तरफ लोकेशन का आइकन नजर आएगा.
इसके बाद यूजर्स को अपना अवतार Maps पर नजर आएगा, जो आपकी लोकेशन को दिखाएगा. इसके बाद अपने दोस्त की लोकेशन देख सकेंगे.
यहां आप सिर्फ वही लोकेशन देख सकेंगे, जिन्होंने अपने ऐप में लोकेशन की परमिशन दी है. हालांकि लोकेशन छिपाने के लिए Ghost Mode का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Snapchat के मैप पर अन्य यूजर्स को सर्च करने का भी ऑप्शन मौजूद है. इसके लिए यूजर्स को मैप ओपेन करके टॉप लेफ्ट पर मैग्नीफाइन का आइकन मिल जाएगा.
Snap Map पर यूजर्स आस-पास मौजूद फेवरेट्स प्लेस आदि को देख सकेंगे और उसके बारे में जान सकते हैं.
स्मार्टफोन यूजर्स चाहें तो फोटो की मदद से भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन टूल्स का सहारा लेना होता है. इसके कुछ नियम व शर्तें हैं.