12 Feb 2025
क्या आपको लगता है कि आपके फोन में कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर है. बहुत ही आसानी से आप इसका पता लगा सकते हैं.
दरअसल, लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में आपको कई फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स की वजह से आपको किसी स्पाईवेयर या मैलवेयर की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
जैसे आप कैमरा ऑन करेंगे, तो आपको ग्रीन लाइट दिखती है. इसी तरह से माइक्रोफोन और स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करने पर भी आपको कुछ साइन दिखते हैं.
ऐसे में अगर कोई ऐप आपकी जानकारी के बिना कैमरा, माइक्रोफोन या स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर यूज करेगा, तो आपको ये साइन दिख जाएंगे.
माइक्रोफोन ऑन होने पर भी आपको ग्रीन लाइट और माइक का लोगो दिखता है. वहीं स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन होने पर कैमरे का लोगो नजर आता है.
अगर आपने किसी ऐप को इन फीचर्स को यूज करने की परमिशन नहीं दी है, तो आपको समझना होगा कि ये आपकी जासूसी कर रहे हैं.
इसके अलावा स्पाईवेयर या मैलवेयर की मौजूदगी में आपकी फोन की बैटरी और डेटा दोनों ही तेजी से खत्म होंगे. इसका अंदाजा भी आप आसानी से लगा सकते हैं.
फोन का गर्म होना या बार-बार बंद होना भी इसका संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करना चाहिए.
ऐसा करने से भी अगर स्पाईवेयर या ये दिक्कतें दूर नहीं होती हैं, तो आपको सर्विस सेंटर जाना चाहिए. इस समस्या का बेहतर रिजल्ट आपको वहां पर ही मिलेगा.