ऐसे करें क्लेम
YouTube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और कंपनी एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का भी ऑफर दे रही है. इसमें यूजर्स को Ads Free कंटेंट और कई बेनेफिट्स मिलते हैं.
YouTube Premium के प्लान की कीमत एक महीने के लिए 139 रुपये है, जबकि तीन महीने के लिए 399 रुपये रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
आज ऐसे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स मुफ्त में तीन महीने का Youtube Premium subscription का फायदा उठा सकते हैं.
Youtube Premium सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को न सिर्फ यूट्यूब पर Ads Free Video बल्कि YouTube Music app का भी एक्सेस मिलेगा.
YouTube Music app पर यूजर्स सॉन्ग डाउनलोड कर सकेंगे, वीडियो देख सकेंगे और लिरिक्स आदि भी चेक कर सकेंगे.
Youtube Premium subscription का मुफ्त में फायदा उठाना एकदम ही आसान है. इसके लिए सिर्फ Yotube App में जाना होगा.
इसके लिए मोबाइल में प्रीइंस्टॉल Youtube App को ओपेन करें. इसके बाद ऊपर राइट साइड में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद Get Youtube Premium पर क्लिक करें.
नई विंडो ओपेन होगी, जिसमें ब्लू कलर में 3 Month Free लिखा होगा, उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां यूजर्स को सबसे नीचे दिए 3 Month Free पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद पेमेंट पर क्लिक करें, फिर नया पेज आएगा, जहां फोन नंबर के नीचे एक कोड एंटर करना होगा. इसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें.