28 May 2024
सूरज अपना कहर बरपा रहा है और गर्मी चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में लोग AC, कूलर और तमाम दूसरे तरीकों से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप अपने लिए एक AC खरीद सकते हैं. वहीं अगर बजट कम है, तो आपके पास कूलर का ऑप्शन बचता है.
अपने लिए एक अच्छा कूलर खरीदना चुनौती वाला काम है. एक सही कूलर खरीदने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी.
सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना होगा. अगर आपका बजट 10 हजार रुपये तक है, तो आपको मार्केट में लोकल और ब्रांडेड कई ऑप्शन मिलेंगे.
हमारी सलाह रहेगी कि आप एक ब्रांडेड ऑप्शन चुनें. क्योंकि इनकी लाइफ ज्यादा होती है और इन्हें इस्तेमाल करने में बिजली भी कम खर्च होती है.
अब आपको चुनना होगा कितनी टैंक कैपेसिटी वाला कूलर आपको चाहिए. ज्यादा बड़े टैंक का मतलब है कि आपको पानी बार-बार नहीं भरना होगा.
इसके बाद आपको ध्यान देना चाहिए कि कूलर में मोटर कितनी क्षमता का है और उसका एयर फ्लो कितना है. इसके अलावा आपको ये भी देखना चाहिए फैन किस टाइप का है.
अगर आपका कमरा बड़ा है और कूलर छोटा, तो शायद आपको इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा. आपको हमेशा अपने रूम के साइज को देखते हुए कूलर खरीदना चाहिए.
इसके अलावा कूलिंग पैड कौन-सा इस्तेमाल हुआ है. इस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. आपको नॉर्मल घास और हनीकॉम्ब पैड दोनों का ऑप्शन मिलता है.
अगर कूलर में Ice Chamber है, तो ये कूलिंग कैपेसिटी को बढ़ा देगा. इससे आपका रूम तेजी से ठंडा होगा. कूलर का इस्तेमाल करने पर आपका बिल भी कम आएगा.