फ्री में मिल रहा iPhone 15, Amazon पर है खास ऑफर 

18 Sep 2024

Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जल्द ही शुरू होने वाली है. सेल से पहले ऐमेजॉन कुछ खास ऑफर्स दे रहा है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

जल्द शुरू होगी सेल 

कंपनी iPhone 15 फ्री में जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको सिर्फ एक गेम में हिस्सा लेना होगा और आपका काम हो जाएगा. 

फ्री मिलेगा iPhone 15 

इस गेम में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको Amazon ऐप पर जाना होगा. यहां  आपको Great Indian Festival Sale का बैनर मिलेगा. 

बहुत आसान है तरीका 

इस पर क्लिक करने पर आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे. आपको स्क्रॉल करते हुए Get Sale Ready के बैनर पर जाना होगा. 

फॉलो करने होंगे स्टेप्स 

यहां आपको iPhone 15 जीतने का मौका मिलेगा. आपको इस पर टैप करना होगा. टैप करते ही आप ऐमेजॉन फन जोन में पहुंच जाएंगे. 

स्पिन करने पर मिलेगा इनाम 

यहां आपको Spin and Win का विकल्प दिखेगा. आपको Spin Wheel को घुमाना होगा. अगर आप भाग्यशाली हुए तो iPhone 15 जीत पाएंगे. 

जीत सकते हैं iPhone 15

इसके बाद आपको बताया जाएगा आपका नाम लकी ड्रॉ में शामिल कर लिया गया है. 1 अक्टूबर को इसके विजेता का ऐलान होगा.

करना होगा इंतजार 

ये एक वन टाइम गेम है. यानी आप इसमें सिर्फ एक बार ही हिस्सा ले सकेंगे. Amazon पर आपको कई दूसरे गेम्स का विकल्प भी मिल रहा है. 

दूसरे गेम भी चल रहे हैं 

आप Spin and Win के तहत Samsung Galaxy S24 भी जीत सकते हैं. इसके अलावा कंपनी कैशबैक और दूसरे बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है.

जीत सकते हैं बहुत कुछ