23 May 2024
अगर आप जियो यूजर हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपकी एक गलती से कोई आपकी कॉल हिस्ट्री पता कर सकता है.
दरअसल, MyJio ऐप में एक फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने नंबर पर यूज की हुई तमाम सर्विसेस की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
ऐसे में अगर किसी शख्स के हाथ आपके MyJio ऐप का एक्सेस लगता है, तो वो ये सारी जानकारी हासिल कर सकता है.
MyJio ऐप पर आप किसी भी जियो नंबर से अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद आपको कन्फर्मेशन के लिए एक OTP आएगा.
इस ओटीपी के बाद आपका अकाउंट लॉगइन हो जाएगा. लॉगइन के बाद आपका नाम टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आएगा.
यहां आपको मोबाइल के ऑप्शन पर कई विकल्प दिखेंगे, जिसमें Statement के विकल्प पर जाना होता है. इसके बाद यूजर्स को एक कस्टम डेट सलेक्ट करनी होती है.
तारीख सलेक्ट करने के बाद व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करना होगा. अब आपको Usage Charge पर जाना होगा, जहां आपको वॉयस, डेटा और SMS के ऑप्शन दिखेंगे.
आप यहां से कॉल, डेटा और SMS तीनों की ही हिस्ट्री चुनी हुई तारीख के लिए चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अधिकतम तीन महीने का ही डेटा आपको यहां से मिलेगा.
अगर किसी के साथ आपके फोन पर आने वाला OTP लग जाता है, तो बड़ी ही आसानी से आपकी कॉल हिस्ट्री चेक कर सकेगा.