09 Jan 2025
इंस्टाग्राम को बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. इस पर रील, वीडियोज, फोटोज के साथ चैटिंग का फीचर मिलता है.
कंपनी ने इसकी शुरुआत एक फोटो शेयरिंग ऐप के रूप में की थी, लेकिन अब इस पर इंस्टैंट मैसेजिंग वाले भी तमाम फीचर्स मिलते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर लोग एक दूसरे को मैसेज, फोटो, वीडियो और रील्स समेत कई चीजें शेयर कर सकते हैं. जब आप किसी मैसेज को रीड करते हैं, तो Seen लिखकर आता है.
यानी आपने उस शख्स के भेजे मैसेज को पढ़ लिया और उसे इसकी जानकारी हो जाती है. कई लोग इस Seen को ऑफ करना चाहते हैं.
इस फीचर को ऑफ करके अगर आप किसी के भेजे मैसेज को रीड भी कर लेंगे, तो उस शख्स को इसकी जानकारी नहीं होगी.
सभी मैसेज के लिए इस फीचर को ऑन करना है तो आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करना होगा. इसके बाद आपको प्रोफाइल पर जाना होगा.
अब आपको थ्री-डैश मेन्यू पर क्लिक करना होगा, जहां कई ऑप्शन दिखेंगे. आपको स्क्रॉल करते हुए Messages and Story Replies पर जाना होगा.
यहां आपको Show Read Receipts का विकल्प मिलेगा. ये फीचर पहले से ऑन होगा और आपको इसे ऑफ करना होगा.
इसे ऑफ करते ही आपके मैसेज रीड करने पर किसी को पता नहीं चलेगा. यहां दूसरे यूजर्स को Seen का मैसेज नजर नहीं आएगा.