WhatsApp की खास सेटिंग, जिसे चाहें सिर्फ उसे दिखेगी DP

19 Jan 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं, जिनकी जानकारी कम लोगों को होती है.

कई फीचर्स मिलते हैं 

ऐसा ही एक फीचर DP हाइड करने का है. आप अपनी प्रोफाइल फोटो को आसानी से किसी से भी हाइड कर सकते हैं. आप चाहें को कई लोगों के इसे हाइड कर सकते हैं. 

हाइड कर सकते हैं DP 

इसके लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करना होता है. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

सेटिंग में करना होगा बदलाव 

अब आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Privacy पर क्लिक करना होगा.

प्राइवेसी में जाना होगा 

Privacy पर क्लिक करते ही आपको कई प्राइवेसी विकल्प दिखेंगे, जिसमें लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, अबाउट और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी. 

कई विकल्प मिलेंगे 

प्रोफाइल फोटो या DP को हाइड करने के लिए आपको Profile Photo के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको चार विकल्प मिलेंगे. 

DP हाइड के लिए इसे चुनें 

आपकी फोटो सभी को, आपके कॉन्टैक्ट को, किसी को भी नहीं या कुछ लोगों को छोड़कर दूसरों को दिखेगी. आप अपना विकल्प यहां से चुन सकते हैं. 

चार विकल्प मिलेंगे 

अगर आप चुनिंदा लोगों से अपनी DP हाइड करना चाहते हैं, तो इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट सामने आएगी. 

इस सेटिंग को करें यूज 

यहां से आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं, जिनसे आप अपनी DP को हाइड करना चाहते हैं. जैसे ही सेटिंग पूरी होगी आपका काम हो जाएगा. 

जिसे चाहें सिर्फ उसे दिखेगी DP

आपने जिन लोगों को चुना होगा, उन्हें आपकी DP दिखाई नहीं देगी. यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर ये फीचर बेहतरीन है और आपको इसे ट्राई करना चाहिए.

नहीं दिखेगी इन्हें आपकी DP