वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ऐसे ही एक फीचर की मदद से आप चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से अपनी प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं.
WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी से जुड़े तमाम नए फीचर्स को जोड़ा है. जैसे आप अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाइड करते हैं.
ऐसे ही आप अपनी फोटो को भी चुनिंदा लोगों से हाइड कर सकते हैं. ये फीचर बहुत ही सिंपल है और इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.
इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको Privacy पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से Profile Photo पर क्लिक करना होगा. यहां आप अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं कि किसे आपकी प्रोफाइल फोटो नजर आएगी.
यहां पर कई सारे विकल्प- सभी को, कॉन्टैक्ट्स को, चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स को और किसी को भी नहीं- मिलते हैं. यहां आपको My Contact Expect के विकल्प को चुनना होगा.
इसके बाद आपको उन सभी कॉन्टैक्ट्स को सलेक्ट करना होगा, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते हैं. इस तरह से आपकी DP चुनिंदा लोगों को ही दिखेगी.
वॉट्सऐप पर प्राइवेसी को लेकर हाल फिलहाल में इस तरह के कई फीचर्स जोड़े गए हैं. हालांकि, ये फीचर काफी समय से मौजूद है, लेकिन कम लोगों को इसकी जानकारी है.