मुफ्त में करें चेक, आपने नाम पर हैं कितने SIM Card?

5 Nov 2024

Credit: Getty

SIM Card एक जरूरी चिप है. इसे मोबाइल में लगाकर आप किसी को भी कॉल, मैसेज और इंटरनेट डेटा का एक्सेस कर सकते हैं. 

जरूरी है SIM Card

Credit: Getty

कई बार कुछ जालसाज आपके नाम से धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए सिम कार्ड जारी करा लेते हैं.

आपके नाम पर कितने सिम? 

Credit: unsplash.j

आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप आसानी से चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें चेक 

Credit: unsplash.j

यहां आप देख सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड ईशू हैं. यह काम एकदम मुफ्त है. 

मुफ्त है ये सर्विस

Credit: Getty

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट (tafcop.sancharsaathi.gov.in) पर इस काम को किया जा सकता है. 

सरकारी वेबसाइट पर जाएं 

Credit: Getty

इस वेबसाइट पर जाकर मोबाइल यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं. 

आपके नाम कितने सिम?

Credit: unsplash.j

इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें, उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने जारी किए हैं. 

TAFCOP पर देखें डिटेल्स 

Credit: unsplash.j

यहां यूजर्स अनजान सिम कार्ड की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. रिपोर्ट करने का ऑप्शन इसमें से पहले से मौजूद है.

कर सकते हैं रिपोर्ट 

Credit: Getty

ऐसे में आप खुद को साइबर ठगी और जेल जाने तक से बचा सकते हैं. यह साइट एकदम फ्री है. 

साइबर ठगों से बचा सकता है 

Credit: Getty