आपके फोन में तो नहीं दिखते हैं ये साइन? हैकिंग पर ऐसा करता है मोबाइल 

21 Oct 2024

Credit: GettyImages

स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत ही जरूरी है. इसमें पर्सनल फोटो, जरूरी ऐप्स और पेमेंट ऐप तक मौजूद होते हैं. अगर कोई इसे हैक कर लेता है, तो वह बैंक खाते में सेंध लगाने के अलावा कई सीक्रेट्स को जान सकता है. 

जरूरी है स्मार्टफोन 

Credit: GettyImages

मोबाइल हैकिंग के कई केस सामने आ चुके हैं, जहां हैकर्स बड़ी चालासी से फोन का एक्सेस ले लेते हैं. इसके बाद जरूरी फोटो और वीडियो का एक्सेस ले लेते हैं. या फिर वे UPI Apps को भी हैक कर सकते हैं . 

लगा सकते हैं सेंध  

Credit: GettyImages

आपको ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं. 

मोबाइल हैकिंग को ऐसे पहचानें 

Credit: Pixabay 

आपका स्मार्टफोन अगर किसी ने हैक कर लिया है, तो उसका पहला साइन तो ये है कि बैटरी जल्दी खत्म होती है. बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स हैं.

जल्दी खत्म होगी बैटरी

Credit: Pixabay 

फोन को अगर किसी ने हैक कर लिया है, तो उससे मोबाइल की स्पीड काफी स्लो हो जाती है. हैकिंग के दौरान मोबाइल पर लोड बढ़ जाता है. 

मोबाइल होगा हैंग  

Credit: Getty Images

आपका मोबाइल अगर किसी हैकर्स के निशाने पर है मोबाइल डेटा यूज ज्यादा होगा. यह हैकिंग का एक बड़ा साइन है.

जल्दी खत्म होगा डेटा 

Credit: Pixabay

फोन हैकिंग का पता लगाने के लिए, मोबाइल में मौजूद सभी ऐप्स की लिस्ट चेक करें. अगर कोई अनजान ऐप्स दिखता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दे. यह आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है. 

फेक ऐप्स को खोजें 

Credit: Pixabay

फोन में अगर गैर जरूरी पॉपअप आ रहे हैं, तो अलर्ट होने की जरूरत है. यह आपके लिए एक खतरा भी हो सकता है.

गैर जरूरी पॉपअप से सावधान 

Credit: GettyImages

स्मार्टफोन का सिक्योरिटी फीचर डिसेबल हो गया है, तो इसे नजर अंदाज ना करें. जैसे स्क्रीन लॉक या एंटीवायरस आपकी मर्जी के बिना डिसेबल कर दे, तो यह हैकिंग का साइन है. 

सिक्योरिटी फीचर डिसेबल

Credit: GettyImages

फोन में कई मैसेज आदि आते हैं, जिनमें अक्सर एक लिंक भी होता है. इसकी मदद से ऐप इंस्टॉल करने को कहते हैं, जो असल में ठगी की एक शुरुआत बन सकता है. ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 

यहां से ना करें ऐप इंस्टॉल

Credit: GettyImages