फोन में है गजब का फीचर, हैकिंग पर तुरंत देता है ये अलर्ट

28 Oct 2024

Credit: GettyImages

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है. इसमें बैंक डिटेल्स से लेकर जरूरी फोटो, वीडियो और मैसेज होते हैं. इन्हें अक्सर लोग दूसरों से दूर रखना चाहते हैं. 

फोन में जरूरी डेटा 

Credit: GettyImages

आज आपको फोन के एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप खुद मोबाइल हैकिंग को चेक कर सकते हैं. जानते हैं इसके बारे में. 

ऐसे चेक करें हैकिंग 

Credit: GettyImages

Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट में एक खास फीचर है. इस फीचर की बदौलत हैकिंग साइन को आसानी से चेक कर सकते हैं. 

ऐसे चेक करें हैकिंग साइन

Credit: AI Image

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अगर आपको टॉप राइट पर ग्रीन डॉट, ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन नजर आता है, ये हैकिंग का साइन हो सकता है. 

टॉप राइट पर दिखेगा 

Credit: Pixabay_

स्मार्टफोन में माइक या कैमरा का इस्तेमाल होने पर स्क्रीन के टॉप राइट पर ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन नजर आता है.

कब दिखते हैं साइन?

Credit: GettyImages

अगर आप माइक या कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आइकन खुद ब खुद दिखाई देने लगेंगे. 

खुद कर सकते हैं चेक 

Credit: Pixabay_

अगर कोई ऐप्स या हैकर्स चोरी छिपे कैमरा या माइक का इस्तेमाल करता है, तब भी ये आइकन ऑन हो जाते हैं. ऐसे में हैकिंग का पता चलता है. 

पकड़ी जाएगी हैकिंग 

Credit: Pixabay_

ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन की मदद से आप अपने मोबाइल को हैकिंग से बचा सकते है. साथ ही अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रख सकते हैं.

हैकिंग से बचा सकते हैं

Credit: GettyImages

फोन को हैकिंग आदि से बचाने के लिए जरूरी है कि अपने सभी ऐप्स को रिव्यू करें. इसके बाद गैर जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें.

गैर जरूरी ऐप्स रिमूव करें 

Credit: GettyImages