GettyImages 1229221056 5

फोन में है गजब का फीचर, हैकिंग पर तुरंत देता है ये अलर्ट

AT SVG latest 1

28 Oct 2024

Credit: GettyImages

GettyImages 1287186695 1

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा है. इसमें बैंक डिटेल्स से लेकर जरूरी फोटो, वीडियो और मैसेज होते हैं. इन्हें अक्सर लोग दूसरों से दूर रखना चाहते हैं. 

फोन में जरूरी डेटा 

Credit: GettyImages

GettyImages 1229220975 2

आज आपको फोन के एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप खुद मोबाइल हैकिंग को चेक कर सकते हैं. जानते हैं इसके बारे में. 

ऐसे चेक करें हैकिंग 

Credit: GettyImages

GettyImages 1229221056 5

Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले हैंडसेट में एक खास फीचर है. इस फीचर की बदौलत हैकिंग साइन को आसानी से चेक कर सकते हैं. 

ऐसे चेक करें हैकिंग साइन

Credit: AI Image

Pixabay smartphone 6723173 1280 1

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर अगर आपको टॉप राइट पर ग्रीन डॉट, ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन नजर आता है, ये हैकिंग का साइन हो सकता है. 

टॉप राइट पर दिखेगा 

Credit: Pixabay_

GettyImages 1287186695 1

स्मार्टफोन में माइक या कैमरा का इस्तेमाल होने पर स्क्रीन के टॉप राइट पर ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन नजर आता है.

कब दिखते हैं साइन?

Credit: GettyImages

Pixabay smartphone 1894723 1920 2

अगर आप माइक या कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आइकन खुद ब खुद दिखाई देने लगेंगे. 

खुद कर सकते हैं चेक 

Credit: Pixabay_

Pixabay smartphone 6723173 1280 1

अगर कोई ऐप्स या हैकर्स चोरी छिपे कैमरा या माइक का इस्तेमाल करता है, तब भी ये आइकन ऑन हो जाते हैं. ऐसे में हैकिंग का पता चलता है. 

पकड़ी जाएगी हैकिंग 

Credit: Pixabay_

GettyImages 1287186695 1

ग्रीन माइक आइकन या ग्रीन कैमरा आइकन की मदद से आप अपने मोबाइल को हैकिंग से बचा सकते है. साथ ही अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रख सकते हैं.

हैकिंग से बचा सकते हैं

Credit: GettyImages

GettyImages 1229221056 5

फोन को हैकिंग आदि से बचाने के लिए जरूरी है कि अपने सभी ऐप्स को रिव्यू करें. इसके बाद गैर जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें.

गैर जरूरी ऐप्स रिमूव करें 

Credit: GettyImages