बहुत आसान है Aadhaar Lock करना, नहीं होगा कभी मिसयूज 

24 Dec 2024

आप अपने आधार कार्ड को आसानी से लॉक कर सकते हैं. आधार लॉक करने का मतलब है कि इसका ऑथेंटिकेशन रुक जाएगा.

लॉक कर सकते हैं आधार 

जब आप चाहें अपने आधार को अनलॉक कर सकते हैं. इससे आपके आधार का आपके सिवाय कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. 

कोई और नहीं कर पाएगा यूज 

आधार लॉक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको My Aadhaar टैब में जाना होगा. 

बहुत आसान है तरीका 

यहां आपको कई सर्विसेस मिलेंगी, जिसमें से आपको  Aadhaar Lock & Unlock पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको VID लॉक प्रॉसेस पर जाना होगा. 

लॉक/अनलॉक पर जाना होगा 

यहां अपनी वर्चुअल आधार ID, पुरा नाम, पिन कोड और कैप्चा एंटर करके OTP पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा.

भरनी होंगी डिटेल्स 

आपको OTP सबमिट करना होगा और आपका काम हो जाएगा. आप इसके लिए mAadhaar ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

mAadhaar ऐप करें यूज 

साथ ही आप मैसेज के जरिए भी आधार लॉक/ अनलॉक कर पाएंगे. यहां आपको 1947 पर अपने रजिस्टर नंबर से GET OTP और आधार के आखिरी चार अंक लिखकर भेजना होगा.

SMS कर सकते हैं यूज 

इसके बाद आपको 1947 पर एक और मैसेज करना होगा, जिसमें LOCKUID (स्पेस) आधार के आखिरी चार अंक (स्पेस) OTP लिखना होगा. 

बहुत आसान है तरीका 

इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. इसी तरह से आप अपने आधार को अनलॉक भी कर सकते हैं.

हो जाएगा लॉक