DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस 

29 Jan 2025

Credit: Reuters-

DeepSeek ने आजकल टेक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में ये ऐप लॉन्च हो चुका है.

चर्चा में है Deepseek 

Credit: AP

भारत में Android के Play Store और iOS के App Store पर Deepseek का ऐप मौजूद है. इसे यूजर्स डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

भारत में मौजूद 

Credit: AP

iOS के App Store से हमने भी Deepseek App को इंस्टॉल किया और यह प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. 

यहां जानें डाउनलोड का तरीका

Credit: AP

डाउनलोड के तुरंत बाद ये परमिशन मांगता है, उनका एक्सेस देना होगा. इस परमिशन को आप चाहें तो पढ़ भी सकते हैं.

मांगेगा एक्सेस 

Credit: Credit name

DeepSeek को परमिशन नहीं देने पर वह आगे काम नहीं करता है. ऐर यूज करने के लिए  परमिशन देनी होती है. 

देना पड़ेगा एक्सेस 

Credit: Reuters-

इसके बाद आपको  लॉगइन का ऑप्शन मिलेगा. आपने पहले कभी लॉगइन किया तो सीधे आईडी और पासवर्ड डाल सकते हैं. नहीं तो Sign Up में जाएं.

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Credit: Credit name

 Sign Up पर क्लिक करके आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी. इसमें ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड और कोड एंटर करना होगा. आखिर में Sign Up पर क्लिक कर दें. 

भरनी होंगे ये डिटेल्स 

Credit: Credit name

Sign Up का दूसरा तरीका Google Account है, जिसका ऑप्शन आप स्क्रीन पर देख सकते हैं. उस पर क्लिक करके परमिशन देनी होगी और अकाउंट में लॉगइन हो जाएगा.

मिलेगा ये ऑप्शन 

Credit: Credit name

DeepSeek अभी शुरुआती चरण में है. इससे पहले कई चीनी ऐप्स पर सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं.

DeepSeek पर सवाल 

Credit: AP