ChatGPT नहीं बना रहा, तो यहां से फ्री में क्रिएट कर सकते हैं Ghibli Images

01 Apr 2025

Credit: AI Image

पिछले हफ्ते से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Ghibli Image की बाढ़ आई हुई है. हर कोई ऐसी तस्वीरें बनाने और उन्हें शेयर करने में लगा हुआ है.

चल रहा है ट्रेंड 

Credit: AI Image

इस तरह की फोटो आप ChatGPT का इस्तेमाल करके जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, ChatGPT की मदद से आप पूरे दिन में कुछ ही फोटोज को क्रिएट कर पाएंगे. 

ChatGPT से बना सकते हैं 

Credit: AI Image

अगर आप ChatGPT से फोटोज नहीं बना पा रहे हैं, तो Gemini और Grok का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों से भी फोटो जनरेट हो सकती हैं.

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

अगर आप Gemini का इस्तेमाल करके फोटोज क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले आपको Gemini प्लेटफॉर्म पर जाना होगा. 

Gemini कर सकते हैं यूज 

यहां आप अपनी फोटो को अपलोड करते हुए उसे Ghibli Image में कन्वर्ट कर सकते हैं. ये फीचर आपको Gemini 2.5 Pro पर मिलेगा. 

प्रो वर्जन पर मिलेगा फीचर 

इसके अलावा अगर आप फ्री में फोटोज क्रिएट करना चाहते हैं, तो Grok AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे सीधे ग्रोक की वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं. 

Grok का कर सकते हैं यूज 

या फिर आपको X पर भी Grok AI मिल जाएगा. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी. 

अपलोड करनी होगी फोटो 

इसके बाद आपको वो प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसी आप फोटो क्रिएट करना चाहते हैं. इसके लिए आपको Ghiblify this प्रॉम्प्ट दे सकते हैं. 

ये प्रॉम्प्ट कर सकते हैं यूज 

Gemini के लिए आप Transform this photo into Ghibli Style Amine प्रॉम्प्ट यूज कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपनी Ghibli फोटो बना पाएंगे.

इस बात का रखें ध्यान