31 Mar 2025
Credit: AI Image
Ghibli स्टाइल लगभग हर जगह ट्रेंड कर रहा है. कई लोगों ने Ghibli स्टूडियो से इमेज तैयार की है और उन्हें शेयर किया है.
Credit: AI Image
यहां सबसे पहले आपको बता देते हैं कि Ghibli स्टूडियो, एक जापानी कार्टून स्टाइल है और इसका जन्म भी यहीं से हुआ है.
Credit: AI Image
ChatGPT मेकर कंपनी OpenAI ने बीते सप्ताह बुधवार को न्यू इमेज जनरेटिव टूल्स GPT 4o इमेज जनरेटिव का ऐलान किया था.
Credit: AI Image
GPT 4o इमेज जनरेटिव के साथ कंपनी ने Ghibli Style Studio को भी शामिल किया. अगले ही दिन यह Ghibli Style वायरल हो गया.
Credit: AI Image
आज आपको Ghibli Style Studio इमेज तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं. यहां हम आपको फ्री तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
OpenAI ने Ghibli Style की शुरुआत ChatGPT Plus, Team और पेड वर्जन के साथ की थी. यहां आपको फ्री में Ghibli बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Credit:Getty Images
ChatGPT Plus के साथ इस सर्विस को लॉन्च किया था. हालांकि आपको फ्री में Ghibli Style की फोटो बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Credit:Getty Images
इसके लिए ChatGPT वेबसाइट या App को ओपेन करें. यहां आपको चैटबॉक्स के अंदर Plus का आइकन मिलेगा.
Credit:Getty Images
‘+’ sign पर क्लिक करके आप फोटो को अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स को प्रोम्प्ट देना होगा.
Credit:Getty Images
फोटो एक बार प्रोम्प्ट बॉक्स में आने का बाद उसमें Ghiblify this या turn this image in Studio Ghibli theme लिख दें.
Credit:Getty Images
इसके बाद कुछ समय का इंतजार करना होगा. फिर वहां आपको रिजल्ट के रूप में Ghibli फॉर्मेट में फोटो नजर आने लगेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Credit: AI Image
इस इमेज को डाउनलोड करने के बाद उसे सोशल मीडिया या फिर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं.
Credit: AI Image
हमने इस फीचर्स का इस्तेमाल किया, तो एक इमेज बनाने के बाद प्लस आइकन 24 घंटे के लिए डिसेबल हो गया और प्लस सब्सक्रिप्शन लेने को कहा.
Credit: AI Image