05 Nov 2024
आज के समय में YouTube प्लेटफॉर्म की मदद से कई लोग मशहूर हो गए हैं और मोटी कमाई भी कर रहे हैं. इसमें भुवन बाम, एल्विश यादव और आशीष चंचलानी जैसे नाम शामिल हैं.
आप भी अपना YouTube चैनल शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, या फिर पहले से कोई YouTube चैनल चला रहे हैं, तो कमाई के तरीके बताने जा रहे हैं.
YouTube चैनल के लिए ऐसा सब्जेक्ट चुनें जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और दूसरे लोग भी उसके बारे में जानना चाहते हो. जैसे गेमिंग, ट्यूटोरियल, व्लॉग्स, टेक रिव्यू, ब्यूटी, या कुकिंग आदि.
व्यूअर्स को जोड़ने के लिए रेगुलर पोस्ट करते रहें. हमारा मतलब डेली पोस्ट से नहीं है, एक समय अंतराल के बाद पोस्ट करते रहें. इसके साथ ही क्वालिटी पर ध्यान दें.
YouTube चैनल पर विज्ञापन और उससे कमाई करने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) में शामिल होना होगा.
YPP के लिए YouTube चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और पिछले 12 महीनों में 4,000 पब्लिक वॉच घंटे, या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए.
YPP की सभी शर्तें पूरी होने पर आप YPP के लिए एप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद YouTube आपके चैनल का रिव्यू करेगा.
YPP के लिए अप्रूवल मिलने के बाद YouTube चैनल को AdSense से लिंक करें, उसका बाद आपको रेवेन्यू मिलने लगेगा.
YPP में शामिल होने के बाद Youtubers अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके रुपये कमा सकते हैं. इसमें Ad Revenue, चैनल मेंबरशिप, स्पोंसर्ड कंटेंट, सुपर चैट और सुपर स्टिकर आदि शामिल हैं.
YouTube Shorts Fund उन क्रिएटर्स के लिए है, जो शॉर्ट वीडियो तैयार करते हैं. यहां YPP में शामिल हुए बिना भी कमाई कर सकते हैं, उसका प्रोसेस अलग है.