19 Sep 2024
Credit: AI Image
दिल्ली-NCR समेत कई जगह बारिश हो रही है और कई लोग AC भी चला रहे हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश के मौसम में AC का कैसे ध्यान रखना चाहिए.
Credit: AI Image
यहां आज आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने महंगे AC को मानसून में सेफ रख सकते हैं.
Credit: Getty
विंडोज AC हो या फिर Split AC दोनों में ही एक आउटडोर हिस्सा होता है. बारिश या तेज हवाओं के समय अपने आउटडोर को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. कई बार आउटोडर में पानी भर जाता है या फिर वह पानी में डूब जाता है.
Credit: Getty
बारिश में कई बार तार आदि टूट जाते हैं. ऐसे में तारों की वजह शॉट सर्किट होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए AC के तार को चेक जरूर करें.
Credit: Getty
बारिश के मौसम में AC को सही मोड पर चलाना चाहिए. AC में बारिश या मानसून के लिए एक स्पेशल मोड होता है. इससे बेहतर कूलिंग और पावर सेविंग होती है .
Credit: Getty
AC को किसी भी मौसम में एक समय सीमा से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कई बार AC के पार्ट्स आदि डैमेज हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह खराब हो सकता है.
Credit: Getty
AC की सर्विसिंग रेगुलर करना चाहिए. ऐसा ना करने पर आपका महंगा AC खराब हो सकता है. सर्विसिंग के लिए आप कंपनी या किसी अच्छे सर्विसिंग सेंटर का सहारा ले सकते हैं.
Credit: Getty
बारिश के मौसम में ड्रेन पाइप के आसपास पानी जमा हो सकता है, या फिर उस पाइप में अन्य कोई ब्लॉकेज हो सकती है. ऐसे में उसे रेगुलर चेक करें.
Credit: Getty
AC के फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करते रहें. फिल्टर्स ज्यादा गंदे होने पर जाम भी हो सकते हैं. ऐसे में AC ज्यादा पावर लेगा और कूलिंग भी कम करेगा.
Credit: Getty