इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. इस प्लेटफॉर्म को TikTok के जाने का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. इस पर यूजर्स की संख्या बढ़ी है.
इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग Reels देखने के लिए और मैसेजिंग के लिए करते हैं. मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
हालांकि, वॉट्सऐप की तरह ये लोगों के लिए मैसेजिंग का प्राइमरी साधन नहीं है, लेकिन इस पर भी लोग चैटिंग करते हैं. खास कर यंग जनरेशन इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल करती है.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको WhatsApp की तरह Read Receipts ऑफ करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. यानी जैसे ही आप किसी मैसेज को पढ़ेंगे दूसरे को पता चल जाएगा.
हालांकि, कुछ ऐसे तरीके जरूर हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप किसी के भेजे मैसेज को पढ़ सकते हैं और उसे पता भी नहीं चलेगा.
अगर आप किसी के भेजे मैसेज को चुपके से पढ़ना चाहते हैं, तो आपको Restrict Mode ऑन करना होगा. इस फीचर को कुछ देर के लिए ऑन करके आप Message Seen मार्क से बच सकते हैं.
किसी अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले उस प्रोफाइल पर जाना होगा. फिर आपको तीन हॉरिजॉन्टल बटन पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Restrict के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस तरह से आपको आया मैसेज अब रिक्वेस्ट के रूप में आएगा.
आप रिक्वेस्ट फोल्डर में जाकर इन मैसेज को पढ़ सकते हैं. इन मैसेज को रीड करने पर Seen मार्क नहीं आएगा.
इस मैसेज को रीड करने के बाद आपको ऊपर बताए गए प्रॉसेस को दोहराना होगा. बस आपको इस पर Restrict की जगह Unrestrict का ऑप्शन चुनना होगा.