03 Mar 2025
वॉट्सऐप दुनिया भर में पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में कम लोगों को पता होता है.
ऐसे ही एक फीचर की हम बात कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप ब्लू टिक को ऑफ कर सकते हैं. ब्लू टिक ऑफ करने का मतलब है कि आप चुपके से दूसरों के मैसेज पढ़ सकेंगे.
इसकी वजह से मैसेज रीड करने पर ब्लू टिक नजर नहीं आएगा. इसके अलावा अगर आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस भी देखेंगे, तो उसे पता नहीं चलेगा.
हम बात कर रहे हैं Read Receipt फीचर की. ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऑन रहता है. आपको इसे मैन्युअली ऑफ करना होगा.
इसके लिए आपको सबसे पहले टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करके आपको सेटिंग में जाना होगा.
जहां आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. इसके बाद आपको Privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपको रीड रिसिप्ट का विकल्प मिलेगा.
आपको इसे ऑफ कर देना होगा. टॉगल ऑफ होने के बाद आपके मैसेज रीड करने पर ब्लू टिक नहीं आएगा. ना ही स्टेटस देखने पर दूसरे यूजर को पता चलेगा.
हालांकि, इस फीचर के ऑफ होने के बाद अगर कोई आपके मैसेज भी पढ़ता है, तो आपको इस बारे में पता नहीं चलेगा. ना ही स्टेटस देखने पर जानकारी होगी.
किसने आपका WhatsApp Status देखा है, इसकी जानकारी नहीं होगी. इसे देखने के लिए आपको स्टेटस लगाते हुए इस फीचर को वापस ऑन करना होगा.