27 Feb 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी में कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. कई लोगों की तो जिंदगी भर की सेविंग बर्बाद हो जाती है.
Credit: AI image
यहां आज आपको साइबर ठगों से बचाव के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Credit: AI image
ऑनलाइन वर्ल्ड में ढेरों सर्वे या कैशबैक के ऑफर मिलते हैं. इनसे सावधान रहना चाहिए और इन पर पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि शेयर करने से बचना चाहिए. यहां फोन नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि ना बताएं.
बैंक खाते या अन्य वर्जुअल अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि अनजान शख्स के साथ कभी भी वन टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर ना करें.
Credit: AI image
Email, टेक्स्ट, या अनजान सोर्स से कई बार मैसेज और लिंक आदि आते हैं. ऐसे अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचना चाहिए. अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचना चाहिए.
Credit: AI image
Gmail पर कई मेल्स आते हैं, जिसमें कुछ काम के तो कुछ गैर जरूरी होते हैं. किसी भी ईमेल्स पर भरोसा करने से पहले सेंडर का नाम आदि और उसकी स्पेलिंग चेक कर लें.
Credit: AI image
इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट तैयार करना बहुत ही आसान है. साइबर ठग कई बार असली वेबसाइट जैसा नाम और डिजाइन कॉपी कर लेते हैं. इससे वह कई लोगों को धोखा भी देते हैं और ठगी करते हैं.
Credit: AI image
फेक ऐप मोबाइल में इंस्टॉल होकर हैकर्स के इशारों पर काम करना शुरू कर देते हैं. ये आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं. ऐसे फर्जी ऐप से सावधान रहना चाहिए.
Credit: AI image
कोई मैसेज या ईमेल करके आपको ऐप इंस्टॉल करने की सलाह देता है , तो सतर्क हो जाइए. यह साइबर ठग भी हो सकते हैं. हमेशा Play Store और App Store से ही मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें.
Credit: AI image