17 Feb 2025
Credit: Getty
कुछ सप्ताह के बाद गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी. गर्मियों के मौसम में कई लोग अपने घरों की AC ऑन कर लेते हैं. AC चलाने से पहले ये एक काम जरूर करा लें.
Credit: Getty
AC चलाने के बाद उसमें से पानी निकलता है, जिसको कई लोग यूं ही बर्बाद कर देते हैं. आज आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी तारीफ खुद आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं.
Credit: Getty
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बीते साल X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट रिशेयर किया था, जिसमें AC से निकलने वाले पानी को बचाने का तरीका बताया था.
Credit: X platform
वीडियो में दिखाया कि कैसे एक ड्रेनेज पाइप का इस्तेमाल करके AC से निकलने वाले पानी को स्टोर किया. ये वीडियो आनंद महिंद्रा ने पोस्ट किया था.
Credit: X platform
वीडियो में एक पानी की टोटी भी दिखाई है, जो ड्रेनेज पाइप में नीचे की तरफ लगी है. इस टोटी की मदद से पानी को जरूरत पड़ने पर आसानी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: X platform
AC से निकलने वाला पानी बड़े काम हो सकता है. इस पानी को घर की घुलाई से लेकर कई दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: AI Image
AC से निकलने वाले पानी को कपड़ों आदि की धुलाई या फिर घर की साफ-सफाई और पोछा आदि लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Credit: AI Image
AC से निकलने वाले पानी को बैटरी के अंदर डालना चाहिए या नहीं, इसको लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट की अलग राय है. कई लोग ऐसा करने से मना करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे बैटरी खराब हो सकती है.
Credit: AI Image
AC से निकलने वाले पानी को पौधों की मिट्टी में नहीं डालना चाहिए. दरअसल, AC से निकलने वाले पानी में आयरन और मिनरल्स नहीं होते हैं, ऐसे में यह आपके पौधे के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है.