25 Mar 2024
स्मार्टफोन की लोकेशन पता करने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं. इसमें यूजर्स से WhatsApp और Google Maps की मदद से लोकेशन मांग सकते हैं और उसे ट्रैक कर सकते हैं, लेकिन आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं.
बहुत से लोग इंटरनेट पर फोन नंबर से लोकेशन खोजने की टिप्स एंड ट्रिक्स सर्च करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोकेशन खोजने में मदद करते हैं.
फोन नंबर से लोकेशन सर्च की जा सकती है, लेकिन यह सर्विस सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों या फिर पुलिस वालों के पास होती है. जहां वे आपका नंबर सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन खोज सकते हैं.
इसके लिए पुलिस या एजेंसी टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद लेती हैं. कोर्ट के ऑर्डर पर टेलीकॉम कंपनियां किसी यूजर की डिटेल पुलिस के साथ शेयर करती हैं.
किसी मोबाइल की पर्टिकुलर लोकेशन तो नहीं, लेकिन फोन कॉलर ID से उसके रीजन (क्षेत्र) का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा ऑपरेटर की भी जानकारी मिल सकती है.
भारत में बहुत से लोग कॉलर ID के लिए Truecaller का इस्तेमाल करते हैं. इस प्लेटफॉर्म की मदद से कई लोग अनजान नंबर के कॉलर का नाम भी पता करते हैं. हालांकि कुछ समय पहले इसे हटा दिया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स फोन नंबर की लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसकी मदद से वहां आपको यूजर्स की लोकेशन का पता चल सकता है. हालांकि कई यूजर्स गलत जानकारी भी देते हैं.
अगर आप नॉर्मल तरीके से किसी की लोकेशन को सर्च करना चाहते हैं, तो पहले उसकी लोकेशन मांगनी होगी. इसके लिए वह WhatsApp का सहारा ले सकते हैं.
Google maps के अंदर भी लोकेशन सर्च करने और लोकेशन शेयर करने का फीचर है. इसकी मदद से किसी यूजर्स की लोकेशन मांग सकते हैं.